नैनीताल, जनवरी 15 -- नैनीताल, संवाददाता। जिले में लगातार बने शीतलहर की स्थिति को देखते हुए डीएम ललित मोहन रयाल ने आदेश जारी करते हुए भाबर मैदानी क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार तहसील हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी व रामनगर क्षेत्र में संचालित कक्षा 1 से 5 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्राथमिक विद्यालयों व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 एवं 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल और जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...