रामगढ़, अक्टूबर 30 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक सहित कुल 5 ब्लड बैंक संचालित हैं। जो नाको के दिशा निर्देशों का पालन के लिए प्रयासरत हैं। लेकिन उसके पूरे निर्देशों का पालन उनसे नहीं हो रहा है। एक मात्र सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक है, जो सभी निर्देशों का पालन यहां किया जा रहा है। अन्य ब्लड बैंक में कहीं डॉक्टर की कमी तो कहीं पैथोलॉजिस्ट नहीं हैं। हालांकि सभी ब्लड बैंक में टेक्नीशियन जरूर हैं। लेकिन केवल टेक्नीशियन के भरोसे एक ब्लड बैंक का पूरा संचालन नहीं किया जा सकता है। इसके लिए डॉक्टर के साथ-साथ पैथोलॉजिस्ट का होना भी जरूरी है। हालांकि सभी का लाइसेंस अभी एक्टिव है। इन दिनों चाईबासा में हुए प्रकरण के बाद सभी जिलों में ब्लड बैंकों की जांच गहनता के साथ कि जा रही है। जिसमे कई खामियां भी उजागर हो रही है। जां...