गुमला, जुलाई 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के बॉक्साइट बहुल खनन पट्टा क्षेत्र का जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार और खान इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान खान प्रबंधक,फोरमेन एवं पट्टाधारियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवंटित खनन क्षेत्र का भौतिक सत्यापन किया गया।निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। खनन कार्य अनुमोदित खनन अधिकार के अनुरूप नहीं पाए गए। कार्यस्थल पर न तो सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा था और न ही पर्यावरण सुरक्षा का ध्यान रखा गया था। टीम ने यह भी पाया कि उत्खनित बॉक्साइट को अंबाकोना मौजा स्थित स्टॉक यार्ड में रखा गया है। जहां से सीधे ट्रकों पर लोड किया जा रहा है। वहीं ट्रक चालकों ने टीम से शिकायत की कि कंपनी के ठेकेदार उन्हें जान बूझकर रात भर यार्ड में रोकते हैं और वहां किसी तरह की बुनियादी सुविधा ...