मधुबनी, दिसम्बर 18 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले के सरकारी एवं निजी बैंकों में 93.94 लाख रुपए बगैर दावे के पड़े हुए है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) गजेन्द्र मोहन झा ने बताया कि वैसे खाताधारी जिनकी राशि 10 वर्ष या उससे अधिक समय से लेन- देन नहीं होने के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया केडिपोजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (डीईएएफ) में चला गया है। उस राशि को वापस पाने के लिए एक विशेष कैम्प"आपकी पूंजी- आपका अधिकार "का आयोजन 19 दिसंबर को समाहरणालय, सभागार में ग्यारह बजे से किया जाएगा। इसके तहत बैंक, बीमा कम्पनी, पीएफआरडीए, आई ईपीएफ, सेबी आदि के प्रतिनिधि द्वारा ऐसी राशि को उनके सही हकदारों तक पहुंचाने का प्रयास कैम्प में किया जाएगा। आनेवाले पात्र खाताधारकों को राशि वापसी की पुष्टि पत्र भी दिये जाएंगें । अग्रणी जिला प्रबंधक गजेंद्र मोहन झा ने ब...