सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध की स्थली वाला यह जनपद बेसिक शिक्षा विभाग के कारनामों से आए दिन सुर्खियों में रहता है। मंगलवार को बीईओ इटवा के निलंबन की कार्रवाई के बाद कई पुराने मामले की याद को ताजा कर दी है। शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा और ऐसे अध्यापकों समेत अलग-अलग मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी इटवा महेंद्र प्रसाद को स्वयं पोर्टल पर अवकाश स्वीकृति कर उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थिति दिखाकर अधीनस्थ का वेतन बाधित करना, सहायक अध्यापक सरिता मौर्या का बाल्य देखभाल अवकाश के लिए प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन पत्र को निरस्त करने, स्वेता साहू द्वारा प्रस्तुत बाल्य देखभाल अवकाश को कुटुंब र...