आगरा, नवम्बर 6 -- जनपद के सहावर क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक प्रत्युष मिश्रा ने स्काई डाइवर बनकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने स्काई हाई इंडिया के संयोजन में दस हजार फीट की ऊंचाई से सफल जंप लगाई है। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय नगला बंजारी, सहावर पर तैनात सहायक अध्यापक प्रत्युष मिश्रा ने पांच नवंबर को नरनौल हरियाणा में बेलारूस के यूहेनी के निर्देशन में छलांग लगाकर जिले के पहले शिक्षक स्काई डाइवर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने दस हजार फीट की ऊंचाई से सफल जंप लगाई है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के बच्चों, सहकर्मियों एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं। शिक्षक प्रत्युष मिश्रा ने बताया कि स्काई डाइविंग से पहले उन्होंने वैली ऑफ फ्लॉवर्स, हेमकुंड साहिब, खीरगंगा, गिदारा बुग्याल और हर की ...