खगडि़या, दिसम्बर 24 -- बेलदौर । एक संवाददाता सीओ एवं थाना अध्यक्ष के साथ ही पुलिस बल की उपस्थिति में मंगलवार को बेलदौर बाजार में पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों किनारों को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने के कारवाई शुरू कर दी गई है। सड़क का दोनों किनारा अवैध कब्जे से मुक्त हो जाने पर सड़क चौड़ी दिखने लगी है। जानकारी के मुताबिक थाना चौक से अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की कार्रवाई शुरू हुई, जो समाचार लेखन तक गांधी इंटर हाईस्कूल चौक तक पहुंच गई थी। इसके तहत सड़क के दोनों किनारों पर बने पक्के निर्माण कार्य को जेसीबी से ध्वस्त किया गया, जबकि कच्चे निर्माण कार्य को अवैध कब्जा कर लेने वालों के द्वारा स्वयं खाली किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे पर थाना चौक पर बजरंगबली मंदिर, बेलदौर बाजार में शिव मंदिर एवं काली मंदिर स्थित है, जिसे सड़क के जम...