हाथरस, नवम्बर 10 -- जिले के बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहे बिल -(A) जिले के बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहे बिल स्मार्ट मीटर लगवााने वाले उपभोक्ताओं की गुल हो रही बिजली कार्यालयों के चक्कर काट रहे बिजली उपभोक्ता झेल रहे परेशानी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, ये मीटर उपभोक्तओं को राहत कम परेशानी ज्यादा दे रहे हैं। बिल जमा का मैसेज नहीं पहुंच रहा है। इसके बाद आए दिन शहर से देहात तक उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो रही है। उपभोक्ता बिजली चालू कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बिल के बारे में जागरुक नहीं कर पा रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा शहर से देहात तक 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को ब...