लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्राइमरी शिक्षकों के अंतर्जनपदीय (जिले के बाहर) पारस्परिक स्थानांतरण की लिस्ट जारी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई इस लिस्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 7, 374 शिक्षकों का तबादला हुआ है। अब इन शिक्षकों की अपने विद्यालय से रिलीविंग और दूसरे विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक के अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से संयुक्त रूप से इस संबंध में सभी बीएसए को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन शिक्षकों की पांच जून तक रिलीविंग के आदेश दिए गए हैं। आदेश में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जिसके अनुसार अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षकों की सूची बेबसाइट http...