पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए जनपद को 30 से अधिक सुपरवाइजर मिलने की संभावना जताई जा रही है। 27 अगस्त को जनपद स्तर पर 23 मुख्य सेविकाओं यानी सुपरवाइजर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। जनपद भर में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर नौनिहालों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनीटरिंग करने के लिए मुख्य सेविकाएं यानी सुपरवाइजर तैनात किए जाते हैं। वर्तमान समय में 70 सुपरवाइजर के सापेक्ष नौ सुपरवाइजर काम कर रहे हैं। इस तरह जनपद में सुपरवाइजरों की खासी दिक्कत है। यह दिक्कत जल्द ही समाप्त होने वाली है। लखनऊ के लोकभवन सभागार में 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आद...