चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला में संचालित महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से क्रियान्वित बिरसा हरित ग्राम योजना, कृषि, भूमि संरक्षण, जेएसएलपीएस एवं सरकार के अन्य विभागों द्वारा लाभुकों को बुनियादी एवं तकनीकी सुविधा से आच्छादित करने की स्थिति को छत्तीसगढ़ से पहुंची टीम ने सराहना की है। इसका अनुकरण करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ से 11 सदस्यों की टीम का पश्चिमी सिंहभूम जिला में मंगलवार को आई है। छत्तीसगढ़ के उपायुक्त महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय राजेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में 11 सदस्य का टीम पहुंची है। पश्चिमी सिंहभूम जिला जो राज्य स्तर में बिरसा हरित ग्राम योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में एक है, वहां किस प्रकार से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है, उसका अनुश्रवण ...