गोपालगंज, अप्रैल 30 -- बरौली में जून माह से शुरू होगी नगर बस सेवा - बस सेवा शुरू करने को 2 बसों की होगी खरीदारी - नगर क्षेत्र के 30 स्थानों पर लगेंगे नि:शुल्क वाटर एटीएम बरौली,एक संवाददाता। बरौली नगर क्षेत्र में जून माह से नगर बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है। नगर परिषद द्वारा इस सेवा के लिए दो बसों की खरीदारी का निर्णय लिया गया है। बुधवार को मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। नगर परिषद के प्रधान सहायक राजदेव राय ने बताया कि राज्य योजनान्तर्गत अनेक प्रमुख कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इसमें शिव मंदिर से तिवारी टोला होते हुए खजुरिया रोड तक नाला निर्माण, अवधेश सिंह के दुकान से फत्तेपुर होते धमाई नदी तक नाला निर्माण, मांझी-बरौली सड़क के मध्य...