कटिहार, मई 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत उन्नयन स्मार्ट क्लास कार्यक्रम में अब लाइव क्लास की शुरुआत होने जा रही है। 26 से 31 मई तक जिले के चयनित 260 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लाइव पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों, नोडल शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सशक्त होनी चाहिए ताकि कक्षा संचालन में कोई बाधा न आए। खराब स्मार्ट टीवी का शीघ्र में मरम्मती डीईओ ने कहा कि यदि स्मार्ट टीवी खराब है या चोरी हो चुकी है, तो उसकी मरम्मत या खर...