मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि शहर का जिला स्कूल व मंगल सेमिनरी प्लस टू वद्यिालय जिले भर के बच्चों के लिए अनुकरणीय व मॉडल बनेगा। इन वद्यिालयों में आईआईटी पटना की देखरेख में भौतिकी व रसायनशास्त्र की मॉडल लैब स्थापित की जा रही है। इस लैब के संचानल के लिए वद्यिालयों में अतिरक्ति वज्ञिान शक्षिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शक्षिकों ने योगदान देने के साथ ही लैब को विकसित व सुव्यवस्थित करने का काम शुरू कर दिया है। रसायनशास्त्र की सामग्री भेजी गयी :- डीपीओ एसएसए हेमचंद्र ने बताया कि जिला स्कूल व मंगल सेमिनरी को मॉडल वद्यिालय बनाना है। इसी दिशा में आईआईटी पटना की देखरेख में दोनों वद्यिालयों में भौतिकी और रसायन की मॉडल लैब स्थापित की जा रही है। संबंधित स्कूलों में रसायन शास्त्र की प्रयोगशाला के लिए जरूरी सामान भेज भी दिया गया है। जब...