मधुबनी, दिसम्बर 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सभी प्लस टू विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में सोमवार से कक्षा 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो गई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। पहले दिन विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए भौतिकी और रसायन शास्त्र की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। सुबह पहली पाली में भौतिकी और दूसरी पाली में रसायन शास्त्र की परीक्षा ली गई। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई और सभी केंद्रों पर निर्धारित समय का पालन किया गया। कक्षा दो से आठवीं तक की भी जिले के स्कूलों में सोमवार से शुरू हो गयी है। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर पूछे गये सवाल भौतिकी विषय में पूछे गए प्रश्न मुख्य रूप से गति नियम मापन की इकाइयां बल और कार्य ऊर्जा जैसे अध्यायों पर आधा...