औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चलेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों की पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा पहली पाली में हुई, जबकि दूसरी पाली में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की विज्ञान की परीक्षा ली गई। गुरुवार को पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी। शुक्रवार और रविवार को सहशैक्षिक गतिविधियों का समेकन होगा। इसी क्रम में शनिवार को हिंदी, उर्दू और संस्कृत विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का अंतिम चरण अगले सप्ताह कक्षा 1 और 2 के छात्रों क...