गोपालगंज, जुलाई 10 -- गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन किया जाएगा। तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी समितियों को भंग कर नई समितियों का गठन अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ को निर्देश जारी कर स्पष्ट किया है कि समय पर रिपोर्ट नहीं देने वाले प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिले में लगभग 500 से अधिक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अब तक शिक्षा समिति का पुनर्गठन नहीं हो सका है। जबकि नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है और विकास कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 की राशि भी आवंटित की जा चुकी है। बिना समिति के राशि खर्च करना नियमों के विरुद्ध होगा। स...