कटिहार, मई 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षक नियोजन की टीआर ई-3 प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 2351 रिक्तियों के विरुद्ध अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। जिसके कारण खासकर प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहार आ जायेगा। इस चरण में प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्तर तक विभिन्न विषयों के लिए नियुक्तियां की गई हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 877 रिक्त पद भरे गए कक्षा 1 से 5 तक के लिए कुल 877 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली है, जिनमें 396 पुरुष, 436 महिला और कुछ सामान्य एनसीएपी अभ्यर्थी शामिल हैं। मध्य विद्यालयों में विज्ञान-गणित में जोर कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान और गणित में 178 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया है। इसमें 98 पुरुष और 72 महिलाएं हैं, जो विद्यालयों की ...