मेरठ, मई 22 -- मेरठ। जिले के प्रस्तावित सर्किल रेट पर बुधवार की शाम को डीएम ने मुहर लगा दी। गुरुवार को प्रस्तावित सर्किल रेट को आम जनता के लिए प्रकाशित कर दिया जाएगा। फिर जिले के लोगों से आपत्ति/सुझाव लिये जाएंगे। संभावना है कि जून में नया सर्किल रेट लागू कर दिया जाएगा। एआईजी स्टांप नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के प्रस्तावित सर्किल रेट को फाइनल कर दिया गया है। गुरुवार को आम लोगों के लिए प्रकाशित कर दिया जाएगा। उसके बाद आपत्ति और सुझाव प्राप्त किये जाएंगे। मेरठ जिले की सीमा पर स्थित मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत जिले से लगे गांवों के सर्किल रेट को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...