बक्सर, जनवरी 24 -- पेज चार के लिए - प्रहार शहर के ज्योति चौक पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोले पूर्व विधायक शहर के ज्योति चौक पर अपने दस्तावेज के साथ पहुंचे कई पीड़ित बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के प्रशासनिक अधिकारी किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करें। बल्कि न्याय संगत कार्य करें। जिससे गरीबों को उनका हक मिल सके। गरीबों की जमीन हड़प ली जा रही है। वह अपनी जमीन पाने के लिए अधिकारियों के कार्यालय के दरवाजे जा रहे है। परंतु उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। शहर के ज्योति चौक पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ़ अजीत सिंह कुशवाहा ने कहीं। कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं है। बल्कि प्रशासन के साथ है। जिन पीड़ितों की जमीन किसी ने भी कब्जा कर लिया है। उसे मुक्त कराया जाए। जिसका हक है। उसे दिया जाए। अपने पूरे जीवन क...