सिमडेगा, अगस्त 5 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सजबहार तूरी टोली निवासी प्रवासी मजदूर दुर्योधन मांझी का निधन हैदराबाद में बीमारी के कारण हो गया। सोमवार को दुर्योधन के मौत की खबर परिजनों के माध्यम जिप सदस्य सह कांग्रेस नेता सामरोम पाल टोपनो को मिली। परिजनों ने जिप सदस्य से दुर्योधन के पार्थिव शरीर को पैतृक आवास तक लाने की गुहार लगाई। इसके बाद जिप सदस्य ने श्रम अधीक्षक से मुलाकात कर शव को घर तक लाने के लिए सरकारी प्रावधान के तहत मदद करने की मांग की। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...