रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने जिले के प्रमुख अस्पतालों में रेडक्रॉस के निशान लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए एक कार्डियक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। वहीं काशीपुर के उप चिकित्सालय में मरीजों के लिए डायलासिस की सुविधा शुरू करने की तैयारी है। बीते मंगलवार देर रात भारत की पाकिस्तान में आतंकवाद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमा तक पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ काशीपुर, खटीमा और सितारगंज स्थित उप चिकित्सालयों में भी रेडक्रॉस के निशान लगाए जाएंगे। वहीं निजी अस्पताल को भी रेडक्रॉस के निशान लागने के निर्देश दिए हैं। अस्प...