बिजनौर, अगस्त 18 -- बिजनौर। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गंगा बैराज पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडी एनएचएआई व सिंचाई विभाग के ईई से पुल की खामियां और उसकी मरम्मत के बारे में जानकारी ली। साथ ही अभी तक मरम्मत कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताते हुए खामियां दूर कर जल्द पुल चालू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डीएम बिजनौर जसजीत कौर व डीएम मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, बिजनौर के एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीडी एनएचएआई अमित प्रणव व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बृजेश मिश्रा से पुल के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैराज पुल क्षेत्रीय स्तर पर न सिर्फ बिजनौर ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों की कनेक्टिविटी का अहम साधन है। ऐसे ...