मुरादाबाद, मई 13 -- जिलों के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार आज बुधवार को मंडल स्तरीय जिला अस्पताल का मुआयना करेंगे। प्रभारी मंत्री के पहुंचने का कार्यक्रम मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन तैयारियों में जुट गया। ओपीडी से लेकर वार्डों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने पर फोकस किया गया। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि प्रभारी मंत्री आज मध्यान्ह करीब साढ़े बारह बजे अस्पताल पहुंच सकते हैं। उनके यहां पहुंचने का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...