बागपत, मई 22 -- जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बागपत आएंगे। वे सुबह 11 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जन समस्याओं को सुनेंगे। इसके बाद वे बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां उद्योग बंधु, बैंकर्स, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, खाद-बीज, विद्युत आपूर्ति, गड्डा मुक्त अभियान, पीएम स्वनिधि योजना, पर्यटन विकास, राजस्व और जन शिकायतों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे बड़ागांव पहुंचेंगे। वहां वे आंगनबाडी कार्यकत्रियों और स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद करेंगे। बड़ागांव के बाद वे बसी गांव की गौशाला का निरीक्षण करेंगे। गौशाला का निरीक्षण करने के बाद वे खेकड़ा पहुंचेंगे। वहां मलिन बस्ती में भृमण करेंगे। सहभोज करेंगे। इसके बाद खेकड़ा सीएचसी का नि...