औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- औरंगाबाद के डीईओ सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जिले के प्लस टू और उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की देर शाम अपने कार्यालय परिसर में आपात बैठक बुलाई। बैठक में उन्हें विद्यालयों में अगले 10 दिनों के भीतर निर्दिष्ट मानकों पर लक्ष्यों को पूरा करने के कड़े निर्देश दिए गए। कहा कि संतोषजनक उपलब्धि नहीं होने पर कोई बहाना स्वीकार नहीं होगा और सीधे दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक भी इस जिम्मेदारी में शामिल होंगे। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जिला मुख्यालय के अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय और अनुग्रह इंटर स्कूल का निरीक्षण किया और दोनों विद्यालयों की स्थिति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। विशेषकर 10वीं और 12वीं के छात्रों की अनुपस्थिति से वे काफी दुखी हुए। उनके कड़े संज्ञान के बाद डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों ...