मिर्जापुर, जून 8 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के नकहरा गांव निवासी ब्रिगेडियर पवन कुमार सिंह को भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति किए जाएंगे। वह जिले के पहले ब्रिगेडियर और पहले मेजर जनरल होंगे। ब्रिगेडियर सिंह का जन्म 14 नवम्बर 1972 में हुआ था। पिता डॉ. राम प्यारे सिंह एवं मां शशि सिंह के मार्ग दर्शन में स्कूली शिक्षा के दौरान वे न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट थे, बल्कि खेलकूद और अनुशासन में भी अग्रणी रहे। वर्ष 1990 में उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश लिया। इसके बाद भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से चार वर्ष का कठिन प्रशिक्षण लेकर दिसंबर 1994 में भारतीय सेना में अधिकारी नियुक्त हुए। वे सेना की विशिष्ट स्पेशल फोर्सेज यूनिट से जुड़े रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के सबसे संवेदनशील और कठिन क्षेत्रों कुपवाड़ा, बारा...