सहारनपुर, सितम्बर 23 -- मिशन शक्ति के तहत महिला थाना सहित जिले के 22 थानों में महिला शक्ति केंद्र की स्थापना की गई, जहां पर महिलाओं की समस्याओं तत्काल प्रभाव से निस्तारण होगा। एक तरीके से प्रत्येक थाने में महिला शक्ति केंद्र मिनी थाने के रूप में विकसित होगा। जिलेभर के थानों महिला शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। महिला थाने में बनाए गए महिला शक्ति केंद्र का उद्घाटन खंड़ विकास अधिकारी सोनिका और महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर ने किया है। इसी तरह कोतवाली सदर बाजार, थाना जनकपुरी, देहात कोतवाली, कोतवाली मंडी, नगर कोतवाली, थाना कुतुबशेर सहित जनपद के 22 थानों बनाए गए महिला शक्ति केंद्र सोमवार को अधिकारियों ने उद्घाटन किया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र एक तरह से मिनी थाना है, जिसमें महिलाओं से संबंधित मामलों का तत्काल प्रभा...