लातेहार, फरवरी 18 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक कुमार ने जिले में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान डीसी ने ओडीएफ प्लस के अंतर्गत लातेहार जिले में एस्पायरिंग, राइजिंग व मॉडल के अंतर्गत गांव की हुई रेटिंग की जानकारी लेते हुए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि ओडीएफ प्लस के अंतर्गत आगे लातेहार जिले में किए जाने वाले कार्यों को लेकर बेहतर कार्य योजना तैयार करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण ॥ अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को निर्धारित लक्ष्य ...