अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया कि गोष्ठी में जिले के कुल 30 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया, जिसमें देवनारायण पांडेय पिगरियावां, अजय कुमार निजामपुर व अविनाश अरुसा आजमपुर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या, लखनऊ एवं देवीपाटन मंडल के जनपदों की तरफ से स्टाल लगाए गए थे, जिसमें अम्बेडकरनगर के स्टाल को प्रथम स्थान मिला। गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। गोष्ठी में विभाग के 50 सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा 50 प्रगतिशील किस...