मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के प्रखर प्रज्ञा को हैदराबाद केन्द्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। औराई निवासी पिता अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रखर ने पारा स्नातक हिंदी सत्र 2023-25 हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय से किया है। एमए के दौरान प्रथम प्रयास में जेआरएफ उतीर्ण है। इसके साथ ही वह गोल्ड मेडलिस्ट भी है। दीक्षान्त समारोह में तेलांगना के राज्यपाल जिष्णुदेव शर्मा, केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीजे राव समेत अन्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सम्मानित किया। वर्तमान में वह हैदराबाद केन्द्रीय विवि में रिसर्च स्कॉलर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...