पूर्णिया, अगस्त 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रखंड क्षेत्र में चर्म रोग के चिकित्सक नहीं है। इससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। जिले के तीन अनुमंडल अस्पताल में चर्म रोग के चिकित्सक के पद हैं। इन अनुमंडल अस्पतपाल में धमदाहा और बनमनखी अनुमंडल अस्पताल पूर्ण रूप से फंग्श्नल हैं जबकि बायसी अस्पताल अनुमंडल के रूप में फंग्श्नल नहीं हैं। चर्म रोग के चिकित्सक का पद तीनों स्थानों पर रिक्त हैं। अनुमंडल अस्पताल धमदाहा और बनमनखी में भी चर्म रोग के चिकित्सक नहीं हैं। इन दोनों स्थानों पर भी चर्म रोग के चिकित्सक का पद खाली है। इससे अनुमंडल अस्पताल में भी रोगी को चर्म रोग की परेशानी का निदान नहीं मिल पाता है। ऐसे में रोगी को किसी तरह की चर्म रोग की परेशानी की स्थिति में प्रखंड क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है। अभी ...