दुमका, नवम्बर 1 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार की अगुवाई में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय जामा से थाना परिसर तक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय एवं राजकीय मध्य विद्यालय जामा (बालक) के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इससे पूर्व थाना प्रभारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय के बच्चों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में बताया। फिर सड़क सुरक्षा को लेकर भी बच्चों को जागरूक किया। मौके पर शिक्षक मृत्युंजय कुमार, बुलबुल कुमार, अजित कुमार, अनामिका हेम्ब्रम, अनामिका कुमारी, प्रबोध सोरेन, अमरेंद्र कुमार सहित पुलिस के जवान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थी। काठीकुंड प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आ...