रामगढ़, मार्च 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ के कोठार स्थित मुंडा ढाबा में जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ की बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी तथा संचालन प्रवक्ता मुकेश यादव ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर रामगढ़ विधायक ममता देवी मौजूद थी। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ममता देवी को जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ का प्रभारी बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत कैसे बनाया जाए, इस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। अपने संबोधन में विधायक ममता देवी ने कहा जिला एवं सभी प्रखंडों में पार्टी का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, दिगंबर गुप्ता, प्रकाश करमाली, ब...