बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के पेट्रोल पंपों पर शासन के नो हेलमेट, नो फ्यूल के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं। जिसका खुलासा सोमवार को पेट्रोल पंपों के औचक निरीक्षण में हुआ है। एआरटीओ ओपी सिंह ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने के रवैए पर नाराजगी जताई। कहा कि शासन ने इसको लेकर सख्त कदम उठाए हैं। नियम की अनदेखी कर पेट्रोल देने व लेने वाले दोनों लोगों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बिना हेलमेट पेट्रोल ले रहे बाइक चालकों को हेलमेट लगाने का सुझाव दिया। योगी सरकार ने हादसों में जा रही जानों को सुरक्षित करने के लिए नो हेलमेट, नो फ्यूल का नियम लागू किया है। बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप चालकों पर अब कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसकी हकीकत परखने के लिए एआरटीओ ने अपनी टीम के साथ डिगिहा, केडीसी चौराहा ...