प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- लालगंज। प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी रहे सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस जितेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गहरा दुख जताया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ़ के तत्कालीन जिलाधिकारी के रूप में आईएएस जितेंद्र कुमार ने जिले के विकास को योजनागत मजबूती प्रदान की। प्रदेश शासन में माध्यमिक शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव रहते हुए भी जितेंद्र कुमार ने प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...