गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों को सरकार की ओर से बीमा की सुविधा मिलेगी। विभाग ने जवानों के लिए योजना लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत प्रत्येक जवान का 20 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग और एक्सिस बैंक के बीच समझौता हुआ है। इसमें जवानों को दुर्घटना बीमा मिल सकेगा। दुर्घटना में जवानों की मृत्यु होने पर उनके परिवार के एक सदस्य को विभाग में नौकरी दी जाएगी। बता दें की जिले में कुल 250 जवान वर्तमान में कार्यरत हैं। जवानों की ड्यूटी थानों से लेकर यातायात संचालन और अन्य जगहों पर लगाई जाती है। अब तक पीआरडी जवानों का कोई बीमा नहीं होता था। इसको लेकर जवान लगातार मांग कर रहे थे। विभाग ने जवानों का बीमा करने के लिए जानकारिय...