मोतिहारी, जनवरी 1 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। शहर में नववर्ष के पहले दिन पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह के समय ठंड और कोहरे के कारण सड़कों पर सुस्ती दिखी, चौक-चौराहों व बाजार में बंदी सा नजार देखने को मिला। लेकिन, जैसे ही धूप निकली, वैसे ही लोग घरों से निकल पड़े। साल का पहला दिन पूजा-पाठ, पारिवारिक मेल-जोल और नववर्ष के स्वागत में जश्न के नाम रहा। शहर में नववर्ष का पहला दिन उत्साह, उमंग और उत्सव के माहौल में बीता, हालांकि बढ़ती भीड़ ने यातायात और व्यवस्था को लेकर प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ा दीं। दिन चढ़ते ही पार्कों में लौटी रौनक : शहर के लगभग सभी पार्कों व खुले मैदानों में दिन चढ़ते ही रौनक लौट आई। पार्कों में बच्चों और युवाओं ने झूलों का भरपूर आनंद लिया, वहीं परिवारों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया। शहर के सत्याग्...