जमुई, नवम्बर 24 -- जमुई। असद खान स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने अभिनय चलाकर जिले में मौजूद कैंसर के मरीजों की पहचान कर रही है। साथ ही लोगो को जागरूक करने का भी काम कर रही ताकि समय रहते कैंसर के मरीज़ों की पहचान हो सके और ससमय मरीज का इलाज भी हो सके। बिहार के कुछ जिलों में ब्रेस्ट मल्कि में यूरेनियम की पुष्टि हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जमुई जिले में फिलहाल इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है। जानकारी देते हुए सदर अस्पताल डीटीओ डॉ पायल सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर जिले में वर्ष 2022 नम्बर से सितंबर 2025 तक 62 हजार 995 मरीजों का कैंसर स्क्रीनिंग किया गया है। जिसमे अब तक 53 कैंसर के मरीज जिले मिले है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। डॉ पायल सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस अभियान के तहत अब तक जिलों के दर्जनों गाँव ...