सुपौल, नवम्बर 25 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गढिया गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास सडक पार कर रहे वृद्ध किसान ट्रक के चपेट में आने से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सीमराही अस्पताल पहूंचाया गया। जहां उसके पैर की गंभीर स्थिति देख डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में जख्मी किसान के चचेरा पोता आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार को दिन के 11बजे मेरे दादा हरीलाल यादव (60) खेत देखने जा रहे थे। घर के सामने से गुजरी एन एच 27 सडक को पार करने वक्त फारबिसगंज की ओर से आ रही ट्रक के चपेट में आ गये। तेज गति से आ रही ट्रक ने उनके पैर को रौंदते हुए फरार हो गया। सडक पर खून से लथपथ वृद्ध हीरा लाल को देख लोगों ने इलाज के लिए सीमराही अस्पताल ले गये। जहां पैर के नीचले भाग की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद...