मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले लगभग पांच हजार गरीबों को अब पक्की छत मिल जाएगी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर हाल ही में कराए गए सर्वें के बाद रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई। अब इन गरीबों को पक्की छत मिल जाएगी। उन्हें बारिश के दिनों में टपकती झोपड़ी में नहीं रहना पड़ेगा। डीआरडीए के परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह ने बताया कि शासन से बजट आवंटित होते ही सभी गरीबों को दो किस्तों में उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इस योजना के तहत ऐसे गरीबों का चयन किया गया है जो पात्रता में होने के बावजूद पूर्व में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास से वंचित रह गए थे। जिले के गरीबों को लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें झुग्गी-झोपड़ी या कच्चे मकान में नहीं गुजर-बसर करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर हाल ही में...