गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- गाजियाबाद। जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर सबसे कम टीकाकरण हुआ है। इसका खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य विभाग को भेजी रिपोर्ट में किया है। डब्ल्यूएचओ की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे शुरू किया है और कम टीकाकरण के कारण खोजे जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कम टीकाकरण की वजह पलायन करने वाली आबादी होना बता रहे हैं। शासन की ओर से बच्चों और महिलाओं को सात बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण कराया जाता है। शून्य से पांच साल के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मीजल्स, डीपीटी और विटामिन-ए आदि की खुराक दी जाती है। टीकाकरण से टिटनेस, पोलियो, टीबी, काली खांसी, हेपेटाइटिस- बी निमोनिया, डायरिया और खसरा आदि से बच्चों का बचाव होता है। बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे ...