चंदौली, अगस्त 1 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में असलहे के लाइसेंस धारकों पर पुलिस और जिला प्रशासन सख्त हो गया है। ऐसे लाइसेंस धारक जिनपर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं, उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। इसके लिए एसपी आदित्य लांग्हे ने जिलाधिकारी सीएम गर्ग को रिपोर्ट भेजकर जारी असलहे के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है। इससे असलहा धारकों में खलबली मची है। इसमें कंदवा थाना क्षेत्र के महुजी गांव निवासी चंद्रभूषण सिंह, सुढ़ना गांव निवासी महेंद्र यादव, घोसवा गांव निवासी नवनीत कुमार सिंह और सुरज कुमार सिंह के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। सभी पर कंदवा थाने में विभिन्न मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं। इन लाइसेंस धारकों पर मुकदमे दर्ज होने और सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पचखरी गांव निवासी रमेश कुमार यादव के बेटे संदीप कुमार ने 21 जुलाई को ल...