पूर्णिया, फरवरी 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की गयी। बैठक में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने एवं जमीनी स्तर तक पहुंच बनाने हेतु विभिन्न एजेंडों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। सर्वप्रथम पैक्सों के सशक्तिकरण हेतु उनका कंप्यूटरीकरण करने की समीक्षा की गई। कम्यूटरीकरण योजना अंतर्गत चयनित 200 पैक्सों में कंप्यूटर हार्डवेयर का अधिष्ठापन किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्णिया को शेष बचे योग्य पैक्सों को चयनित कर अग्रतर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। पूर्णिया जिला अंतर्गत प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादक सहकारी समिति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि सभी प्रखंडों में सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के गठन हेतु आवेदन किया गया है जिसमें से पा...