हाजीपुर, नवम्बर 15 -- महागठबंधन के राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने कांटे की लड़ाई में राघोपुर सीट पर कब्जा बरकरार रखा भाजपा ने अपनी पुरानी तीन सीटों पर दर्ज की दमदार जीत जदयू ने अपनी खोई हुई महनार की सीट हासिल कर ली लोजपा (रा) ने महुआ सीट राजद से छीनकर जमाया कब्जा हाजीपुर । नि.सं. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम में वैशाली जिले में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ जिले तीन अलग पार्टियों के 05 निवर्तमान विधायक अपनी-अपनी सीट को जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं दो निवर्तमान विधायक ऐसे भी रहे जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसमें सबसे आगे रहे भाजपा के विधायक। भाजपा के तीनों निवर्तमान विधायक हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह और पातेपुर से लखेंद्र रौशन ने अपनी सीट बड़ी मार्जिन से जीती। इसके अलावा जदयू के सिद्धार्थ पटेल भी ...