संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर बालक बास्केटबाल के लिए जिले से मण्डलीय चयन ट्रायल्स के लिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह जानकारी जिला स्पोर्ट्स अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने दी है। खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर बालक वर्ग बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन-ट्रायल्स सोमवार को कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयन-ट्रायल्स में पांच खिलाड़ियों को चयनित कर मण्डलीय चयन-ट्रायल्स में प्रतिभाग करने केलिए पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खलाड़ियों में अर्पन सिंह पुत्र अरविन्द सिंह, रवि मणि त्रिपाठी पुत्र दिलीपमणि त्रिपाठी, अभय पुत्र प्रदीप सिंह, परमानन्द पाठक पुत्र महेन्द्र कुमार पाठ...