संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में फर्जी डिग्री के सहारे अल्ट्रासाउंड का लाइसेंस लेने की फिराक में कथित एक महिला चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है। यही नहीं जल्द ही पांच और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर गाज गिरने वाली है। इन केंद्रों का चैप्टर क्लोज कर दिया गया है, अब जिलाधिकारी की अंतिम मुहर लगनी बाकी है। जिला अस्पताल के सामने एक अल्ट्रासाउंड केद्र ऐसा संचालित हो रहा है, जहां पर चिकित्सक नहीं बैठते हैं। लाइसेंस का रीनिवल कराने के लिए आए तो पता चला कि जिस चिकित्सक की डिग्री के नाम पर लाइसेंस चल रहा है वह यहां पर बैठते ही नहीं। केंद्र के संचालक डिप्टी सीएमओ डा. शैलेन्द्र सिंह के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। समय से चिकित्सक को भी उपस्थित नहीं करा पाए। ऐसे में इस अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस निरस्त क...