मिर्जापुर, फरवरी 16 -- मिर्जापुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जन पंचायत अभियान के तहत पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनपंचायत का आयोजन किया गया। जनपंचायत- 2027 विधानसभा चुनाव तक अनवरत चलेगा। जन पंचायत में बाबा साहेब के संविधान की रक्षा के लिए सभी को संकल्प दिलाया गया। छानबे विधानसभा के पतार कलां, सदर के सेमरा, मझवां के सण्डवा, चुनार के अधवार, मड़िहान के जमुई विधानसभा आदि सेक्टरों में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपंचायत में वक्ताओं ने कहाकि सपा सरकार के कार्यों को भाजपा अपना बता रही है। पीडीए ही एनडीए को हराएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार का सत्ता से जाना तय है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी। कहा गय...