पटना, नवम्बर 4 -- सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण और काउंसलिंग के बाद जिले के विद्यालयों में पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा में विशिष्ट शिक्षकों के पद पर पदस्थापित 5907 शिक्षकों को वेतन सरंक्षण का लाभ मिलेगा। इन शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ ) साकेत रंजन ने जारी की है। जिला शिक्षा कार्यालय ने नौवीं से 12वीं के भी शिक्षकों की सूची जारी की है। वेतन संरक्षण के लिए इन कक्षाओं के कुल 1110 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। शिक्षक महीनों से वेतन संरक्षण के लाभ की मांग कर रहे थे। वेतन संरक्षण का लाभ मिलने से नियोजित से विशिष्ट हुए शिक्षक को अपना पुराना वेतन मिलेगा और उनके वेतन में कटौती नहीं होगी। डीईओ ने कहा कि यदि किन्हीं शिक्षक का नाम छूट गया हो या कोई त्रुटि हो तो वैसे शिक्षक 10 से 15 नवंबर के बीच अपनी सेवा पुस्तिका और वेतन न...