सीवान, अगस्त 12 -- गुठनी, एक संवाददाता। मैरवा, दरौली, गुठनी, आंदर, नौतन, जीरादेई प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज और प्रोसेसिंग यूनिट नहीं रहने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। किसानो का कहना था कि अगर हर प्रखंड मुख्यालय में प्रोसेसिंग यूनिट लगा रहता तो उनको महंगे दाम पर गेहूं और धान के बीज को नहीं खरीदना पड़ता। वह खुद के खेतो से उपजे फसलों के बीजों को बेहतर तरीके से प्रोसेसिंग करा सकते हैं। हालांकि किसान रबी और खरीफ फसलों के बुआई के समय काफी परेशान रहते हैं। बीएओ तारकेश्वर राम ने बताया कि कई योजनाएं किसानो के लिए चलाई जा रही है। जिससे उनको खेती करने में सीधा लाभ मिलेगा। कृषि विभाग की तरफ से किसानों को समय समय पर जागरूक किया जाता है। किसानो को फसलों की बर्बादी से होती है आर्थिक क्षति मैरवा, दरौली, गुठनी, आंदर, नौतन, जीरादेई प्रखंड...